जी-20 समिट में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे आईईएसए के प्रेसिडेंट

जी-20 समिट में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे आईईएसए के प्रेसिडेंट
जी-20 समिट में भाग लेने के लिए आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर पहुंचे रांची

रांची, 1 मार्च (हि.स.)। रांची में दो और तीन मार्च को झारखंड में प्रस्तावित जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए डेलिगेट्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर के साथ उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर और महेश गोदी बुधवार को रांची पहुंचे। इनके अलावा सीएसआईआर के पांच प्रतिनिधि भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह भी रांची पहुंचे हैं।

एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने सीएसआईआर के सभी प्रतिनिधियों का पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया। साथ ही मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है। प्रतिनिधियों के बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहां उन्हें रिफ्रेशमेंट दिया जा रहा है।

इसके पहले मंगलवार रात ब्राजील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी के रांची पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना